पूर्वी सिंहभूम के स्थित दलमा आसनबानी हाथी कॉरिडोर में वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन डे के अवसर पर अवेयरनेस ड्राइव का आयोजन किया गया । यह अवेयरनेस ड्राइव वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया एवं वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन सोसाइटी ऑफ झारखंड के संयुक्त तत्वाधान में हाथी कॉरिडोर स्थित मिर्जाडीह सेंट्रल टोला में आयोजित हुआ। इस अवसर पर संस्था के सदस्यों द्वारा युवाओं को वन्य जीव और जंगल संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही, मिर्जाडीह स्थित जंगल में भ्रमण कर वहां के पेड़ पौधों की महत्ता एवं इससे पर्यावरण और मनुष्यों को होने वाले लाभ से अवगत कराया गया। वहीं ग्रामीणों ने जंगल संरक्षण और वन्य जीव संरक्षण करने की बात कही। इस अवसर पर साहिल सोरेन, विष्णु सोरेन, फागू सोरेन एवं संस्था के सदस्य गण उपस्थित थे।